बरही: बरही मैहर स्थित महानदी पुल तीन साल से बंद ग्रामीण परेशान शासन प्रशासन नही दे रहा ध्यान #janamasya
Barhi, Katni | Oct 6, 2025 बरही मैहर मार्ग स्थित महानदी पुल तीन से बंद होने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का समना करना पड रहा है। ग्रामीण जनता की महानदी पुल बंद होने से कई गांवों को संपर्क टूट गया है। महानदी पुल बंद होने से राहगीर वाहन चालक रोजाना परेशान हो रहे हैं लेकिन महानदी पुल को मरम्मत करा कर चालू कराने में शासन प्रशासन नाकाम है।