बदायूं: बदायूं के अब्दुल्लागंज गांव में बाबा की झोंपड़ी में आग लगने से घरेलू सामान समेत झोपड़ी जलकर हुई राख
Budaun, Budaun | Nov 16, 2025 बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के अब्दुल्लागंज गांव में आशाराम पुत्र प्रेमराज की झोपड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई । जिससे झोपड़ी जलकर राख हो गई । वहीं झोपड़ी में रखी चारपाई, तख्त, राशन, कपड़े समेत अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। रविवार एक बजे के आसपास आशाराम ने झोपड़ी में आग लगाने की अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।