तरहसी: नुरू पंचायत में वज्रपात से दुधारू गाय की मौत, मुआवजे की मांग, घरवाले बाल-बाल बचे
पलामू जिले के तरहसी से सटे पांकी प्रखंड की नुरू पंचायत तेज बारिश के दौरान वज्रपात होने से दुधारू गाय की मौत हो गई, जबकि परिवार के लोग बाल बाल बच गए। तेज आंधी तूफान भी आया। तेतर साव की गाय की मौत हुई। तेतर साव के अनुसार गाय घर के पास बंधी हुई थी। इसी बीच दोपहर में तीन बजे के आसपास वज्रपात हुआ, जिससे गाय की मौके पर मौत हो गयी।