बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के ननाखेड़ा गांव का रहने वाला 28 वर्षीय बल्ली पुत्र मौहम्मद जाबिर क्रेन चलाने का कार्य करता है।वह बाइक द्धारा काशीपुर जा रहा था।तभी थाना उझानी क्षेत्र के खजुरारा गांव के पास अज्ञात वाहन बाइक सवार क्रेन चालक बल्ली को टक्कर मारकर फरार हो गया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एम्बुलेंस ने घायल युवक को उझानी सीएचसी में भर्ती कराया ।