मधेपुर: बरियरवा एवं योगिया गांव में विवाह पंचमी महोत्सव का आयोजन, मिथिला की परंपरा के अनुसार हुआ विवाहोत्सव
चितचोरबा आइ बन्हौलन्हि हे, सब शान-गुमान गमौलनि हे। आध्यात्मिक व भक्तिरस में सराबोर अप्रतिम माहौल। सीताराम की गूंज से महोत्सव स्थल सहित समूचा गांव भक्तिरस में सराबोर।