पंडौल: सकरी के मोहन बढ़ियाम बालू गद्दी के पास NH-27 पर दो ट्रकों की टक्कर, एक चालक घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार पहले सुबह 3:00 से 4:00बजे के बीच बालू लदे ट्रक में अनाज लदे अनियंत्रित ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिसमें अनाज लदे ट्रक चालक पंजाब का असंजीत सिंह ट्रक में फंस गया और घायल हो गया। गस्ती कर रही सकरी थाना की पुलिस ने देखा तो घायल ट्रक चालक को ट्रक से निकाल कर सकरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल का इलाज जारी है।