फलोदी-नागौर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बीती रात एक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। यह घटना छीतर बेरा के पास हुई, जब उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। मृतक युवकों की पहचान बरजासर गांव निवासी के रूप में हुई है। वे दोनों भाई थे और कार में सवार होकर देनोक की ओर जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।