ग्राम देवगांव छापरझोडी नर्सरी में मिली अज्ञात मृतिका, बिरसा पुलिस कर रही परिजनों की तलाश
Birsa, Balaghat | Dec 13, 2025 थाना बिरसा अंतर्गत मर्ग क्रमांक 54/2025 धारा 194 बीएनएसएस 2023 के तहत एक अज्ञात मृतिका के शव के संबंध में पुलिस द्वारा परिजनों की तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार दिनांक 07 दिसंबर 2025 को छापरझोड़ी नर्सरी, हाड़ाटोला, ग्राम देवगांव, थाना बिरसा, क्षेत्र से एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया। मृतिका की उम्र लगभग 20 से 30 वर्ष एवं ऊँचाई करीब 5 फीट 4 इंच बत