तरेगना रेलवे स्टेशन स्थित मसौढ़ी रेलवे गुमटी के पास बने 2 दर्जन झुग्गी झोपड़ी में अचानक बुधवार के शाम 4:30 में आग लग गई। जिससे अपना तफरी मच गया। इस आगलगी की घटना में 5 गैस सिलेंडर एकाएक करके ब्लास्ट हो गया । लोग अपने-अपने जान बचाकर इधर-उधर भाग निकले। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।