पुल्ला गुमदेश: गुमदेश क्षेत्र के पुलहिंडोला में रामकथा सुनने के लिए जिले सहित नेपाल से भी श्रद्धालु पहुंचे
गुरुवार को नित्य पूजन आचार्य मोहित चंद्र पांडेय और मोहन चंद्र आदि ने संपादित किया। दोपहर दो बजे कथा वाचक व्यास नकुल पंत ने अपने प्रवचन में भगवान राम के जीवन के मूल सिद्धांतों, त्याग, कर्तव्य और करुणा पर गहन प्रकाश डाला। उन्होंने श्रोताओं को संदेश दिया कि भगवान को अहंकार से नहीं, अपितु प्रेमपूर्ण पुकार से बुलाना चाहिए।