बंगापानी: व्यास वैली के सात गांव करेंगे लोक सभा चुनाव का बहिष्कार,व्यास जनजाति संघर्ष समिति की बैठक में हुआ निर्णय
व्यास जनजाति संघर्ष समिति के बैनर तले अध्यक्ष राजन नबियाल की अध्यक्षता में नाबी मिलनघर में व्यास घाटी के सात ग्रामसभा,बुदी,गर्बयांग,नपलच्यु,गुंजी, नाबी,रोंगकोंग व कुटी के ग्रामीणों की संयुक्त बैठक हुई।बैठक में पर्यटन विभाग के द्वारा चलाई जा रही हेली यात्रा के द्वारा पर्यावरण को होने वाले दुष्प्रभाव व क्षेत्रीय लोगों के रोजगार पर पड़ने वाले असर पर चर्चा हुई।