खाजूवाला: बकडा के पास अनियंत्रित ट्रेलर पेड़ से टकराया, चालक परिचालक की हुई मौत
दंतोर थाना क्षेत्र में बकडा के पास अनियंत्रित ट्रेलर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक और परिचालक दोनों की मौत हो गई। खाजूवाला दंतोर सड़क मार्ग पर हुए इस हादसे कि सूचना के बाद दंतोर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर में फंसे चालक परिचालक को ट्रेलर से निकाल कर खाजूवाला अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।