बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के अब्दुल्लागंज गांव के मोड़ पर शनिवार आठ बजे के आसपास टैम्पो ने फेरी करने जा रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी । जिससे बाइक पर सवार थाना कादरचौक क्षेत्र के भदरौल गांव का रहने वाला 30 वर्षीय रुस्तम पुत्र अब्दुल अजीज व 50 वर्षीय हाशिम पुत्र हजरुद्दीन घायल हो गए। हादसे के बाद राहगीरों व ग्रामीणों की भीड जुट गई।