मेदिनीनगर (डालटनगंज): मृतक के परिजनों ने पांकी की घटना पर दी पूरी जानकारी,
पांकी में मंगलवार रात हुई सड़क दुर्घटना में जीजा साला समेत चार लोगों की मौत हो गई। जाइलो कार में सवार दो लोगों की मौत हुई जबकि दो की मौत बाइक सवार की हुई। चारों डेड बॉडी का पोस्टमार्टम एमआरएमसीएच में किया गया।