बेतिया के नगरदेही का ‘मीठा’ बना बिहार की पहचान, सोनपुर मेले में दूसरे स्थान पर हुआ चयन। पश्चिमी चंपारण जिले के मैनाटाड़ प्रखंड अंतर्गत इनरवा पंचायत के नगरदेही गांव का पारंपरिक ‘मीठा’ अब बिहार स्तर पर अपनी अलग पहचान बना रहा है। नगरदेही में तैयार होने वाला यह देशी मीठा न केवल स्थानीय बाजारों में लोकप्रिय है।