देेेवरिया: रामपुर महुआबारी गांव में तालाब के किनारे शौच करने गए युवक का पैर फिसला, डूबने से हुई मौत
Deoria, Deoria | Nov 20, 2025 देवरिया के बधौचघाट थाना क्षेत्र के रामपुर महुआ बारी गांव के रहने वाले राहुल गुप्ता गुरुवार की सुबह 8:00 बजे शौच करने तालाब किनारे गए थे। इसी दौरान उनका पैर फैसला और वह डूब गया। कुछ घंटे बाद उनका शव बाहर आया।लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए देवरिया मोर्चरी भेज दिया।