बिंदकी: औंग में तीन दिवसीय मानस सत्संग समारोह के अंतिम दिन विशाल भंडारे का आयोजन, विधायक ने ग्रहण किया प्रसाद और सुनी समस्याएं
फतेहपुर जनपद के औंग थाना कस्बे के एक इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय मानस सत्संग समारोह के अंतिम दिन बुधवार को दिन में करीब 1:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें भाजपा विधायक राजेंद्र सिंह पटेल भी पहुंचे। उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया और लोगों की समस्याएं भी सुनी। उन्होंने कहा कि सत्संग सुनने से मनुष्य के जीवन में सुख शांति और सफलता मिलती है।