बनखेड़ी: सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने बनखेड़ी नयागांव की सुनीता ठाकुर को फोन पर दी बधाई
बनखेड़ी। नर्मदापुरम जिले के ब्लॉक बनखेड़ी की पंचायत नयागांव की बेटी सुनीता सराठे ने एशिया कप में नेपाल के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पहला विकेट हासिल कर गांव का नाम रोशन किया है। सुनीता की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर छा गई। सुनीता के घर पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।