खातेगांव: खातेगांव मंडी में रिकॉर्ड आवक, परिसर भरा, 2800 टन अनाज पहुंचा
कृषि उपज मंडी में सोमवार सुबह 11 बजे से उपजी की नीलामी का काम फिर से शुरू हो गया। खातेगांव कृषि उपज मंडी में सोमवार को फसलों की रिकॉर्ड आवक दर्ज की गई है, जिसके कारण मंडी परिसर पूरी तरह से भर गया है।