गोरखपुर: गोरखपुर चिड़ियाघर की 'शान' बाघिन मैलानी का निधन, बर्ड फ्लू के संक्रमण और अधिक उम्र के चलते हुई मौत
शहीद अशफाक उल्लाह खान प्राणि उद्यान से एक दुखद खबर सामने आई है।चिड़ियाघर की सबसे लोकप्रिय और पहली बाघिन 'मैलानी' का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है।मैलानी की मौत से चिड़ियाघर के कर्मचारियों और वन्यजीव प्रेमियों में शोक की लहर फैल गई है।पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मैलानी लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थीं।उक्त की जानकारी गुरुवार सुबह 9 बजे प्राप्त हुआ है।