सिवान जिला के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित बिस्कोमान भवन में यूरिया खाद की बड़ी खेप आज पहुंची है बिस्कोमान प्रभारी विवेक कुमार ने मंगलवार करीब 11:00 बताया कि कुल 500 बोरी यूरिया गोदाम में उतारी गई है इसमें क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है रवि फसल की तैयारी के लिए किसानों को लंबे समय से खाद की आवश्यकता थी जिसको देखते हुए यह बोरी आई है जिसका द