जीरन: जीरन में नीलगाय से टकराई कार, पीछे चल रहा बाइक सवार भी गिरा, एक व्यक्ति घायल
Jiran, Neemuch | Nov 29, 2025 शनिवार को शाम 5:00 करीब प्राप्त जानकारी के अनुसार जीरन के हरकियाखाल रोड पर उस वक्त हादसा हो गया जब चलती कार से अचानक सड़क पर आई नीलगाय टकरा गई। कार के ठीक पीछे चल रहे बाइक सवार भी नीलगाय के सामने आ जाने से अपना संतुलन खो बैठे और गिर पड़े, जिससे एक व्यक्ति के पैर में चोट आई है। फिलहाल राहत की बात यह है कि किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। पुलिस मामले की जा