ताल: समाज में बढ़ती कुरीतियों को लेकर बाजना में आदिवासी समाज द्वारा जन-जागृति सम्मेलन का आयोजन
Tal, Ratlam | Nov 27, 2025 आदिवासी समाज का सम्मेलन बस स्टेण्ड बाजना पर आयोजित किया,आदिवासी समाज में व्याप्त कुरितिया जैसे सामुहिक भोज में,शादी,नोतरा,मामेरा,ढुंड,पाहली,मृत्यु भोज,आदि में सामुहिक रूप से शराब परोसना व शादी में डी.जे. आदि के साथ-साथ लडका लडकी की शादी मैं लड़के पक्ष को कर्ज में डूबना, तेज वाहन चला कर आए दिन एक्सीडेंट से नुकसान आदि कुरीतियों को लेकर ब्लॉक बाजना समाज ने रखा।