कन्नौज: कन्नौज शहर के सरायमीरा स्थित श्री काली दुर्गा मंदिर में धूमधाम से मनाया जा रहा है श्री नव दुर्गा महोत्सव, देखें वीडियो
कन्नौज शहर के सरायमीरा स्थित श्री कालीदुर्गा मंदिर में भक्त बड़ी धूमधाम से श्री नव दुर्गा महोत्सव को मना रहे है। सुबह और शाम रोजाना आरती का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आरती करने वाले भी मातारानी की भक्ति में सराबोर होकर आरती का पूरा आनंद ले रहे है। आरती का नजारा यह देखकर हर कोई भक्ति में खो जाता है ।यह वीडियो शुक्रवार रात 8 बजकर 30 मिनट पर बनाया गया है