सरदारशहर: भानीपुरा गांव के पास सड़क पर अचानक गाय आ जाने से एथेनॉल केमिकल से भरा ट्रक पलटा, मौके पर पहुंची पुलिस
सरदारशहर उपखंड के भानीपुरा गांव के पास मेगा हाईवे पर अचानक सड़क पर गाय आ जाने से एक एथेनॉल केमिकल से भरा हुआ ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। मौके पर पहुंची भानीपुरा पुलिस ने जब देखा तो ट्रक से केमिकल का धीरे-धीरे रिसाव हो रहा था। जिसके बाद मौके पर दमकल को सूचना दी गई। हादसे में गनीमत रही कि केमिकल का रिसाव ज्यादा नहीं होने की वजह से कोई बड़ी घटना नहीं हुई।