पुरवा: मौरावां में बाबा मोतेश्वर क्रिकेट हॉस्टल ने श्रृंखला जीती
Purwa, Unnao | Jan 11, 2026 बाबा मोतेश्वर क्रिकेट हॉस्टल मौरावां ने स्पोर्ट्स टैलेंट क्रिकेट अकादमी प्रयागराज के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीत ली है। इस श्रृंखला में मौरावां के वीरू को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया। श्रृंखला का अंतिम मैच प्रयागराज के एसटीसीए मैदान पर खेला गया। बाबा मोतेश्वर क्रिकेट हॉस्टल मौरावां के कप्तान फहद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।