पोरसा: रावतपुरा पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
Porsa, Morena | May 6, 2025 श्याम वीर नामक बाइक सवार युवक अपने रिश्ते दार राहुल के साथ अपने गांव रैपुरा से पोरसा बाइक से आ रहा था। तभी रावत पुरा पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी,जिससे बाइक चला रहे श्याम वीर की हुई घटना स्थल पर मौत,पीछे बैठे युवक की हुई गंभीर हालत पोरसा थाना पुलिस के द्वारा जांच में लिया मामला।