बगहा: चौतरवा में आज भव्य श्रीराम विवाह महोत्सव, दो दर्जन कन्याओं का सामूहिक विवाह होगा
आज 24 नवंबर सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे लगुनाहा–चौतरवा पंचायत के खाकी बाबा स्थान और बड़ा लगुनाहा स्थित काली माई स्थान पर आज सोमवार को भव्य श्रीराम विवाह महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी अवसर पर लगभग दो दर्जन कन्याओं का सामूहिक विवाह वैदिक रीति से सम्पन्न होगा। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में उत्सव जैसा वातावरण है।