जैतपुर: SECL प्रबंधन की लापरवाही: बघवार अंडरग्राउंड माइंस के बंकर कोल यार्ड में जल रहा कोयला
SECL क्षेत्र स्थित बघवार अंडरग्राउंड माइंस के बंकर कोल यार्ड में पिछले 7 दिनों से आग धधक रही है, लेकिन प्रबंधन की ओर से इसे बुझाने के लिए अब तक कोई ठोस इंतज़ाम नहीं किए गए। लगातार जल रही इस आग में लाखोंरुपये का कीमती कोयला राख में तब्दील हो चुका है।सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कोयला यार्ड में खड़ा पानी का टैंकर भी खाली पड़ा है, जिससे साफ दिखाई देता है