रजौन: किफायतपुर गांव में फेसबुक मोनेटाइजेशन के नाम पर ₹3 हजार की ठगी, युवक साइबर अपराधियों का शिकार
Rajaun, Banka | Dec 2, 2025 रजौन थाना क्षेत्र के किफायतपुर गांव में मंगलवार की संध्या करीब 5:00 बजे एक युवक फेसबुक पेज मोनेटाइज कराने के चक्कर में साइबर ठगी का शिकार हो गया । किफायतपुर निवासी कृष्ण देव पासवान उर्फ़ बल्लू कुमार ने बताया कि वह अपने फेसबुक पेज को मोनेटाइज कराने के लिए इंटरनेट पर जानकारी खोज रहे थे । इसके बाद मैं साइबर ठगी का शिकार हो गया।