मंदसौर: हाइवे पर गांव सुठोद में डिवाइडर तोड़ गांव में घुसा वाहन, टला हादसा, कोई जनहानि नहीं
महू नीमच हाइवे स्थित गांव सुठोद में डिवाइडर की रेलिंग तोड़ गांव की सीमा के घुसा,गंभीर हादसा टला कोई जनहानि नहीं,महू नीमच हाइवे पर स्थित गांव सुठोद में मंगलवार को एक बड़ी जनहानि होने से टल गई ।मिली जानकारी अनुसार शाम को तकरीबन पांच बजे की घटना है।एक ट्रक डिवाइडर की रेलिंग तोड़ते हुए गांव की सर्विस लाइन में घुस गया।जिस जगह ट्रक घुसा वही पर टेंट लगा था ओर को