फतेहाबाद: फतेहाबाद में कड़ाके की सर्दी के बाद घने कोहरे में रेंग कर चले वाहन, दृश्यता हुई शून्य, जनजीवन प्रभावित
कड़ाके की सर्दी के साथ कोहरे का आगमन शुरू हो गया है इसी क्रम में फतेहाबाद में सोमवार तड़के भारी कोहरे के बीच वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए। कड़ाके की सर्दी के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है । वहीं सड़कों पर दृश्यता शून्य हो गई है । स्थानीय अभिभावकों ने जिलाधिकारी आगरा से स्कूली बच्चों के लिए छुट्टी की मांग की है।