लोहाघाट: मंगोली क्षेत्र में गुलदार के खतरे को कम करने के लिए लोगों ने स्कूल के रास्ते में झाड़ियों का किया कटान
एक सप्ताह पहले गुलदार ने मंगोली गांव के धूरा तोक में गांव के भुवन राम (45) पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। गुलदार के डर से लोगों ने अकेले अपने घरों से निकलना बंद कर दिया और बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया। शुक्रवार अपराह्न तीन बजे प्राथमिक स्कूल मटियाल के प्रधानाध्यापक दीप चन्द्र पनेरु और शिक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि स्कूल में पांच बच्चे आए।