लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि ठेकेदार शिशु सिंधु भलावी ने ग्राम खैरी जिला मंडला ने शिकायत कर बताया था कि उसने ग्राम खैरी जिला मंडला कालेज में चबूतरा और बाउंड्रीवाल का निर्माण विधायक निधि से किया था। जिसकी राशि खैरी ग्राम पंचायत में पहुंची।और बिल का भुगतान करने के लिए उसने आवेदन किया तो सरपंच सीमा गोटियां ने बिल भुगतान करने के एवज में 30 हजार रुपए रिश