गदरपुर: वर्तमान समय में केवलगंज में बुक्सा समाज की महिलाओं की परंपराएं काफी संघर्षशील हैं
गदरपुर के ग्राम केवलगंज में बुक्सा समाज की महिलाओं ने अपनी परंपराओं को वर्तमान समय में भी जिंदा रखा है।गदरपुर के ग्राम केवलगंज में विजयपाल के निवास स्थान पर बुक्स समाज की यह पुरानी परंपराएं वर्तमान समय में आज भी जिंदा हैं।मूंज और काश से बनाती हैं ये खूबसूरत डलिया।