मोहनिया: चौरसिया के समीप बोलेरो के धक्के से बाइक सवार की मौत, बीच सड़क पर धू-धू कर जली बोलेरो, मुआवजे की मांग
Mohania, Kaimur | Nov 23, 2025 मोहनिया थाना के चौरसिया के समीप बोलेरो के धक्के से बाइक सवार पनसेरवा निवासी कपिल देव तिवारी के 35 वर्षीय पुत्र चतुर्भुज तिवारी की मौत हो गई,सूत्रों की माने तो मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने बोलेरो में आग लगा दी घटना रविवार की संध्या 7:00PM बजे की है,सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार निर्झर ने कह बोलेरो कि टंकी से तेल रिसाव के कारण अपने आप आग लगी।