मंदार मैराथन का आयोजन मंदार परिक्रमा पथ पर रविवार करीब 2:00 बजे किया गया। मंदार मैराथन का उद्घाटन बिहार सरकार के खेल मंत्री श्रेयशी सिंह, कटोरिया विधानसभा विधायक पूरनलाल टुडू, बेलहर विधायक मनोज यादव, बांका के पूर्व सांसद पुतुल कुमारी सहित अन्य ने हरी झंडी एवं बैलून उड़कर किया। पुरुष वर्ग में प्रिंस राज मिश्रा एवं महिला वर्ग में रेबी पाल ने पहला स्थान पाया।