सोमवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार गांव मौखरोली में सैयद बाबा की मजार बनी हुई है जहां पर ग्रामीणों द्वारा अन्न कूट का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने सवा क्विटल बाजरा और सवा दो क्विटल कढी से अन्न कूट का प्रसाद बनाया। जिसका भोग लगाने के बाद वितरण किया गया ।श्रद्धालुओं को पंगत के रूप में बैठाकर अन्न कूट की प्रसादी वितरण की गई। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने