पटेरा: कुडई गांव में अरहर के खेत में दिखा तेंदुआ, दमोह एस.डी.ओ. मौके पर पहुंचे
Patera, Damoh | Nov 12, 2025 पटेरा ब्लाक के कुडई गांव में तेंदुए की मौजूदगी से दहशत का माहौल है तेंदुए ने दो से तीन लोगों पर हमला किया जिनका उपचार अलग-अलग अस्पतालों में किया गया तेंदुआ होने की सूचना पर वन विभाग की टीम और एसडीओ मौके पर पहुंचे तो अरहर के खेत मे तेंदुआ छिपा होने की पुस्टि भी हुई मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हुई वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही हे।