मंडी: रेहड़ी फहड़ी यूनियन की आमसभा ताराचंद भवन में संपन्न, बाईपास ले जाने का हुआ कड़ा विरोध
Mandi, Mandi | Nov 16, 2025 जानकारी देते हुए रविवार को मंडी जिला मुख्यालय में सीटू जिला महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि नगर निगम प्रशासन से मांग की गई है कि जल्द से जल्द टाउन बैंडिंग कमेटी की नई कमेटी का गठिन किया जाए और सभी वेंडिंग जोनों की तहबाजारी नियमित रूप से काटी जाए और जिन लोगों की अभी तक लाइसेंस नहीं बने हैं उनके लाइसेंस को जल्द से नगर निगम द्वारा जारी किए जाएं।