विद्यापति नगर: हरपुर बोचहा पासवान टोला में आग लगने से 6 फूस के घर जलकर राख हो गए, परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर
विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा पासवान टोला में आग लगने से छह फुसनुमा घर जलकर राख हो गए। हादसे में रामकुमार पासवान, रुणा देवी, लखन कुमार पासवान, तारणी पासवान, शिबू पासवान एवं रेखा देवी के घर सहित घर में रखे कपड़े, बर्तन, फर्नीचर, राशन व जरूरी कागजात जल गए। अनुमानित रूप से लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।