सिरमौर: सिरमौर सहित जिले में अब तक 12,73,666 गणना पत्रक डिजिटाइज्ड किए गए
Sirmour, Rewa | Nov 28, 2025 सिरमौर सहित जिले में अब तक 1273666 गणना पत्रक हुए डिजिटाइज्ड
रीवा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य तेजी से जारी है। गहन पुनरीक्षण का कार्य लक्ष्य के करीब पहुंच रहा है। जिले में 28 नवम्बर को शाम 4 बजे तक 1273666 मतदाताओं के गणना पत्रक डिजिटाइज्ड किए जा चुके हैं। जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 139066