कानपुर: ब्लू वर्ल्ड तिराहे पर शादी समारोह में जा रहे तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवार दो लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत
बिठूर थाना क्षेत्र के ब्लू वर्ल्ड तिराहे पर तेज रफ्तार लोडर की टक्कर से शादी समारोह में जा रहे स्कूटी चालक अशर्फीलाल कठेरिया (47) की मौत हो गई, जबकि उनके चचेरे भाई लखन सिंह गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस लोडर और चालक की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी में मंगलवार 1 बजे बताया कि, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल को अस्पताल में भर्ती किया है।