रीवा शहर में एक बार फिर दो साल बाद कुख्यात पट्टी गैंग ने दस्तक दी है। यह गैंग एटीएम मशीनों में पट्टी चिपकाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाता है। ताजा मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के निराला नगर के पास स्थित एटीएम बूथ का है। जहां मशीन में पट्टी चिपकाने की कोशिश की गई। हालांकि बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। लेकिन इस घटना के बाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट।