बरहज: दिल्ली कार विस्फोट में भलूवनी निवासी घायल शिवा जायसवाल 10 दिन बाद घर लौटे
Barhaj, Deoria | Nov 20, 2025 दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर की शाम हुए कार विस्फोट में घायल हुए भलुअनी नगर पंचायत निवासी शिवा जायसवाल अब 10 दिन बाद गुरुवार दोपहर एक बजे के करीब घर लौट आए हैं। परिवार ने उन्हें देखकर राहत की सांस ली।विस्फोट में शिवा के बाएं हाथ और कमर में गंभीर चोटें आई थीं। उनके बाएं हाथ की प्लास्टिक सर्जरी हो चुकी है और बाकी घावों का इलाज जारी है।