हनुमानगढ़: टाउन की रामसिंह कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरी का प्रयास, मोहल्लेवासियों के शोर मचाने पर आरोपी ने पिस्तौल दिखाकर भागा
दिनदहाड़े कार में सवार होकर आए दो व्यक्तियों में से एक जना मोहल्ले में सूने पड़े मकान का बाहर का ताला तोड़कर अंदर घुस गया। जब उसने अंदर का ताला तोड़ने का प्रयास किया तो मोहल्लेवासियों ने उसे देख लिया। मोहल्लेवासियों ने शोर मचाया तो उक्त व्यक्ति ने पिस्तौल निकाल लिया। वह मोहल्लेवासियों को पिस्तौल दिखाते हुए कार में सवार होकर अपने साथी के साथ भाग गया।