पथरदेवा के देवघाट में जहां बुधवार की दोपहर 12:00 बजे एक अजगर पोखरी के किनारे बकरी के बच्चे को अपने चपेट में ले लिया। वही बकरी चरा रही महिला की चिख सुन ग्रामीण पहुंच गए। सूझबूझ के साथ अजगर के चंगुल से बकरी को निकाला और अजगर को मछली पकड़ने के जाल में लपेट दिया ।वहीं वन विभाग की टीम मौके में पहुंच गयी। जिसे ग्रामीणों ने सौंप दिया।