देेेवरिया: कानपुर के पनकी क्षेत्र में कमरे में जल रही अंगीठी से देवरिया के चार युवकों की हुई मौत, गांव में शोक की लहर
Deoria, Deoria | Nov 20, 2025 कानपुर के पनकी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। कमरे में जल रही अंगीठी की वजह से देवरिया के चार युवकों की मौत हो गई। इसकी सूचना गुरुवार की सुबह 9:00 बजे जब गांव पहुंची। तो गांव में मातम का माहौल हो गया। जहां तरकुलवा थाना क्षेत्र के तवक्कलपुर गांव के दाउद अंसारी, संजू सिंह, राहुल सिंह और अमित बरनवाल के रूप में युवकों की पहचान हुई।