बालसमंद: नलवा गांव में लड़के के माथे पर मारी टाइल, हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती,पुलिस को दी सूचना
हिसार गांव नलवा के सुमित के माथे व कमर पर एक लड़के ने सड़क से टाइल उठाकर मारी,जिससे सुमित घायल हो गया। सुमित को घायल अवस्था में नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।सुमित की मां मधु ने बताया कि वह हांसी से नलवा गांव पहुंची थी। उसे लेने के लिए उसका बेटा सुमित गांव के बस अड्डे पर आ रहा था। इस दौरान पीछे से एक लड़का आया और झगड़ा करते हुए सुमित को चोट मारी।