आमेट: ढेलाणा मतदान जागरुकता तहत निकाली रैली, स्काऊट गाइड्स ने किया जगह जगह नुक्कड नाटक
Amet, Rajsamand | Apr 16, 2024 ढेलाणा में हिन्दुस्तान स्काऊट्स एंड गाइड्स स्थानीय ईकाइ द्वारा राउमा विद्यालय से मतदान जागरूकता रैली निकाली । रैली को हरि झंडी दिखा रवाना किया गया । गांव के विभिन्न मार्गो से गुजरी रैली को स्काऊट गाइड्स ने नारे लगा मतदान के प्रति जागरुक किया । मत का प्रयोग कर लोकतंत्र में भागीदारी निभाने का आव्हान किया । चौराहो पर नुक्कड़ नाटक कर ग्रामिणों को जागरूक किया ।